जमीनी विवाद एक पक्ष ने दूसरे पर चला दी गोली, एक गंभीर रूप से घायल, पहुंचे एसपी



जनसंदेश न्यूज़
रेवती/बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मानसिंह छपरा के पुरवा झूठी तिवारी के टोला में गुरुवार के सुबह जमीनी विवाद को लेकर के एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी। जिसमें एक 42 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल कर दिया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायल को चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही एसपी देवेन्द्रनाथ सहित भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। 
प्राप्त सूचना के मुताबिक मानसिंह छपरा के पुरवा जूठी तिवारी के टोला निवासी श्रीप्रकाश तिवारी व उनके पड़ोसी उमाशंकर शाह के साथ एक गली का जमीनी विवाद वर्षों से चल रहा था। लोगों की मानें तो 2 साल पहले तत्कालीन एसडीएम बैरिया ने मामले को सुलझाया था। इसी बीच श्रीप्रकाश तिवारी अपने मकान के बगल में शौचालय निर्माण करा रहे थे। जिस पर उमाशंकर शाह रोकने लगे। इसी को लेकर के मामला तू-तू मैं-मैं होने लगा। इसी बीचउमाशंकर शाह का पुत्र विदनेश राम ने पिस्टल से गोली चला कर श्रीप्रकाश तिवारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली चलने की सूचना पर पहुंचे एसओ रेवती शैलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार