जब मुन्ना भाई के तरकीब से एकबारगी सेक्टर मजिस्ट्रेट भी खा गए गच्चा, सच्चाई आई सामने तो उड़े होश



जनसंदेश न्यूज़
बांसडीह/बलिया। बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लाख प्रयासों के बाद भी मुन्ना भाई अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार को अंकुर पब्लिक इण्टर कालेज बांसडीह के परीक्षा केंद्र पर सुबह की पाली में हाईस्कूल के संस्कृत की परीक्षा में किसी अन्य की जगह बैठ कर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को सेक्टर मजिस्ट्रेट गुलाब चंद्रा एवं विद्यालय की जांच टीम के नीतू सिंह ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। 
इस संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना है कि परीक्षा के दौरान आशंका होने पर एक परीक्षार्थी का फोटो मिलान कर रहे थे। जहां अनुक्रमांक 2217980 का छात्र जितेंद्र कुमार का फोटो नहीं मिलने पर गहराई से जांच करने पर जो बात सामने आयी वह सुन सभी दंग रह गये। अंकुर पब्लिक स्कूल में आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहतवार के छात्र जितेंद्र कुमार के स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धर्मेंद्र कुमार साहनी पुत्र नन्द जी साहनी निवासी ग्राम भरसौता थाना हल्दी परीक्षा दे रहा था। 
एकबारगी तो सेक्टर मजिस्ट्रेट को जांच में सब ठीक ठाक लगा, लेकिन जब मोबाइल के स्कैनर से बार कोड को स्कैन करने देखा गया तो पता चला कि कागजात में हेराफेरी की गई है। छात्र फर्जी कागजात पर छात्र परीक्षा दे रहा था। 
केंद्र व्यवस्थापक ने इस सम्बंध में जांच पड़ताल कर सम्बन्धित आरोपी एवं दो अन्य अज्ञात के खिलाफ कोतवाली बांसडीह में मुकदमा पंजीकृत कराने की कार्रवाई की गयी है। वही कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को चालान न्ययालय कर दिया।
वही आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने गांव के ही रिश्ते में भतीजे लगने वाले जितेन्द्र कुमार पुत्र सुधीर कुमार गुप्ता निवासी शनिचरी मंदिर बलिया के स्थान पर हाईस्कूल परीक्षा के प्रथम दिन से ही परीक्षा दे रहा हूं। आरोपी ने हल्दी के एक कम्प्यूटर की दुकान से फर्जी आधार कार्ड एवं परिचय पत्र बनवाकर परीक्षा दे रहा था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार