जब एयरपोर्ट पर जवानों की फटी रह गई आंखे, पके मांस, मूंगफली और बिस्कुट के बीच से निकलने लगे नोट, पढ़िए यह रोचक खबर....


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। तस्कर रोज नये-नये तरीके अपनाते है और सुरक्षा एंजेसिंयो व पुलिस से बचने का प्रयास करते है। लेकिन नई दिल्ली में सीआईएसएफ के जवानों ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया। जिसके तस्करी का तरीका देखकर सबकी आंखे फंटी रह गई। युवक ने छिलके वाली मूंगफली, बिस्कुट और पके मांस के भीतर विदेशी नोट छिपाया हुआ था। 



दरअसल इंदिरा गांधी अर्न्तराष्ट्रीय एयरफोर्ट पर एक स्कैन मशीन में कुछ अजीब दिखाने पर मुराद आलम नाम के एक युवक को पकड़ कर सीआईएसएफ के जवानों ने तलाशी करना प्रारंभ किया। लेकिन उसके पास से कुछ खास चीजें प्राप्त नहीं है। सिर्फ खाने-पीने के सामानों के अलावा। 



लेकिन जवानों ने जब गहनता से जांच करना प्रारंभ किया तो उनकी आंखे फटी रह गई। युवक ने तस्करी का ऐसा तरीका इजाद किया था। जिसे देख या सुन कोई भी चौंक जाये। युवक के पास रखे छिलके वाली मूंगफली, बिस्कुट और तो और पके मांस के अंदर विदेशी नोट भरे हुए थे। जिसे लेकर युवक दुबई जाने की फिराक में था। 



जवानों ने जब उसके पूरे बैग की तलाशी ली तो उसके पास से लगभग 45 लाख भारतीय मुद्रा की कीमत के विदेशी नोट बरामद हुये। युवक के पास बरामद हुए पैसे सऊदी अरब, कतर, कुवैत और ओमान जैसे देशों की मुद्राएं थी। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार