जब एक साथ मंच साझा किए सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस के नेता और समाजसेवी, वैवाहिक बंधन में बंधे 22 जोड़े 


मानव सेवा समिति सिखड़ी और राठी इंटरनेशनल की अनूठी पहल



जनसंदेश न्यूज़
सिखड़ी/जखनियां (गाज़ीपुर )। सामाजिक और राजनीतिक जीवन में आजकल नफरत की भाषा आम हो गई है। एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलकर ही कुछ लोग देश की सिरमौर जमात में शामिल हो गए हैं। देश में व्याप्त नफरत की इसी आंधी के बीच सिखड़ी (जखनियां, गाज़ीपुर) में स्थित सिद्धपीठ औढ़ारी मठ से 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन मिल्लत और सद्भावना की ऐसी बयार बही जो पूरे देश में बह जाए तो सियासी संरक्षण में उपजे संबित पात्रा, गिरिराज सिंह, असुदुद्दीन ओवैसी और वारिस अली पठान जैसे लोगों की कोशिशों पर पानी फिर जाएगा। 
होगा क्या? ईश्वर जाने, महादेव जाने जिनके प्रांगण से मिल्लत और सद्भाव की यह बयार बही, फिलहाल की यह बड़ी उपलब्धि रही कि समाजशास्त्र के अतर्राष्ट्रीय विद्वान प्रोफेसर आनन्द कुमार, समाजवादी चिंतक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, वयोवृद्ध समाजवादी विजय बहादुर राय, विधायक डाक्टर वीरेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव, जिला पंचायत सदस्य सीमा यादव, पूर्व प्रधान संगीता चौहान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान, बसपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डाक्टर रमाशंकर राजभर, सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील  राम, समाजसेवी ब्रजभूषण दुबे, विजय यादव, सुभाष राम, रामाधार यादव अनिल पांडेय, रामाश्रय चौहान, दिनेश यादव, सीता राठी, मुन्द्रिका चौहान, बब्लू सिंह और सचिन वाहिती समेत तकरीबन पांच हज़ार लोगों ने इस बयार का स्वागत किया और इस आयोजन को अंजाम तक पहुंचाने वालों का अभिनदंन किया। 
अवसर था समावेशी सामूहिक विवाह समारोह का। मानव सेवा समिति सिखड़ी और राठी इंटरनेशनल के तत्वाधान में हुए इस सामूहिक विवाह समारोह में 22 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। इसमें 20 का विवाह वैदिक रीति से हुआ और दो का निकाह इस्लामिक तरीके से। 
समारोह में बतौर मुख्यअतिथि प्रोफेसर आनन्द कुमार ने विवाह बंधन में बंधे दूल्हों से कहा कि आज से इन दुल्हनों के सम्मान की रक्षा आपकी जिम्मेदारी है। दुल्हनों से कहा कि आज से दूल्हे और उसके घर की इज्जत ही आपकी इज्जत है। आप लोगों ने अपने अपने इस दायित्व को समझा तो हज़ारों लोगों का आशीर्वाद आप लोगों के वरदान साबित होगा और नहीं किया तो अभिशाप में बदल जायेगा। 



प्रोफेसर आनन्द कुमार ने कहा कि वर्तमान में समाज जाति, धर्म और सम्प्रदाय की क्यारियों में बंटता जा रहा है। आप लोगों का यह समारोह बंटवारे की इन क्यारियों को पाटने वाला है। वाराणसी, बलिया, मऊ, आज़मगढ़, जौनपुर, कैमूर और बक्सर जैसे पड़ोसी जनपदों को इससे प्रेरणा लेकर इस तरह के कार्यक्रम करने चाहिए। 
समारोह के विशिष्ट अतिथि डाक्टर वीरेंद्र यादव ने कहा कि मानव सेवा समिति और राठी इंटनेशनल की ओर से सम्पन्न हुआ सभी वर्गों की बेटियों का यह सामूहिक विवाह समारोह  अनुकरणीय है। इसका अनुकरण अन्य सामाजिक संगठनों को भी करना चाहिए। ऐसा हुआ तो समाज को दहेज राक्षस से मुक्ति तो मिलेगी ही, साथ ही साथ समाज में नफरत की जगह सद्भाव की गंगा भी बहेगी।  
गाज़ीपुर के ही सपूत समाजवादी चिंतक राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर सन्सद में दो टूक के सम्पादक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि अभी तक हम लोग इधर आते थे अमर शहीद हवलदार हमीद और अमर शहीद रामउग्रह पांडेय की सरजमीं के रूप में इस धरती को प्रणाम करते थे, आज के बाद यह सरजमीं सद्भाव और समरसता के संगम के रूप में भी जानी जाएगी। 
समारोह में सभी वक्ताओं ने मानव सेवा समिति सिखड़ी के प्रबंधक रमेश यादव, संचालक पूर्व ब्लाक प्रमुख सन्तोष यादव,  पत्रकार रमेश यादव, सनराठी इंटर नेशनल के मुखिया श्रीमती आशा एवं भानू प्रकाश राठी, डा. राकेश तिवारी आदि की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इससे गदगद राठी परिवार और राजेश तिवारी ने आगामी वर्षों में भी सामूहिक शादियां कराने का संकल्प लिया।
सद्भावना समावेशी सामूहिक विवाह समारोह में मरणोपरांत पूरे परिवार के देहदान का संकल्प लेने तथा पत्नी लीलावती देवी का देहदान पूर्ण करने वाले मार्कण्डेय दूबे, अध्यापन सादा जीवन, शाकाहार तथा पंचायती राज व्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षक रामाश्रय यादव उर्फ दूबे, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत प्रोफेसर आनंद कुमार को उनके वैश्विक योगदान के लिए, आशा राठी, भानू प्रकाश राठी एवं डा.राकेश तिवारी को आभाव ग्रस्त बेटियों की शादियों में महत्वपूर्ण आर्थिक भूमिका के लिए के लिए खासतौर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दो स्कूली छात्राओं अंकिता और कीर्तिका की राधाकृष्ण की प्रस्तुति ने सम्पूर्ण माहौल को कृष्णमय कर दिया। शिवरात्रि का दिन होने के कारण हर-हर महादेव का उदगार लगातार गूंजता रहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार