जाम से राहत की कवायद बेकार, चौकाघाट-लहरतारा पुल पर भी लग रहा लंबा जाम, लापरवाह तरीके से सेल्फी लेते दिखें लोग



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। काशी वासियों को जिस जाम से निजात दिलाने के लिए लहरतारा-चौकाघाट ओवर ब्रिज का बनारस के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उद्घाटन किया था। वह अब लोगों के लिए आफत बनता नजर आ रहा है। दरअसल डर यह है कि लोगों की लापरवाही से आम जनता की सुविधा के लिए बनाया गया यह पुल कहीं एक्सीडेंटल जोन ना बन जाये। 



रविवार को चंदौली के पडाव से बटन दबाकर पीएम ने इस पुल का उद्घाटन किया। इसके बाद इस पुल पर सुचारू रूप से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। पुल पर लोग खतरनाक तरीके से सेल्फी लेते दिख रहे है, जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं दूसरी तरफ जाम से राहत के लिए बनाये गए इस पुल पर घंटों जाम लग रहा है। 



आलम यह है कि सोमवार को भी इस पुल पर लंबा जाम देखा गया। एक तरफ धूप के कारण लोग परेशान दिखे तो वहीं दूसरी तरफ बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा कर सेल्फी लेते दिखे लोग दुर्घटना को आमंत्रण देते नजर आए। 



बता दें कि रविवार को उद्घाटन के चंद घंटे बाद ही उसपर दो दुर्घटनाएं हुई थी। जहां एक स्कार्पियों ने ऑटो चालक को टक्कर मार दी तो वहीं दूसरी तरफ सेल्फी ले रहा एक बाइक सवार को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। 
सोमवार को लहरतार-चौकाघाट फ्लाईओवर का हाल कुछ ऐसा रहा. 


फोटो क्रेडिट-शंकर चतुर्वेदी




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार