इस युवक ने अपने अंदाज में किया अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत



जनसंदेश न्यूज़
बांसडीह/बलिया। अपने परिवार के साथ दो दिवसीय भारतीय दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बलिया के एक युवक ने अपने अंदाज में स्वागत किया। काशी विद्यापीठ के इस छात्र ने अपने पैतृक गांव बरैनी में रेत पर पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ताजमहल का चित्र उकेर कर भारत-अमेरिकी रिश्ते की प्रगाढ़ता को दर्शाता और अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया। 



बाँसडीह तहसील के खरौनी गांव में निवासी रूपेश कुमार काशी विद्यापीठ में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के छात्र है। होनहार छात्र ने गांव की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ताजमहल का सफेद बालू (रेत) पर चित्र उकेरा। उसने रेत पर हिंदी में ‘नमस्ते ट्रम्प’ और अंग्रेजी में ‘WelCome to India ’ लिखा। 
रूपेश अपने अपने सेड्स आर्ट की मदद से जिले व प्रदेश की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वें गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने का सपना देखते है और अपने हुनर और मेहनत की दम पर अपना यह लक्ष्य जरूर पूरा करना चाहेंगे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार