इस फिल्म निर्माता ने शाहीन बाग पहुंच कर सरकार पर बोला हमला, केन्द्र को बताया ‘अनपढ़ सरकार’ 



जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। लगातार केन्द्र सरकार पर हमलवार रहने वाले फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anirag Kasyap) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस बार वें ट्वीटर से नहीं बल्कि सीधे मंच से केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार को अनपढ़ बताया। दरअसल अनुराग कश्यप दिल्ली के शाहीनबाग (Shahinbaag) में नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के विरोध में चल रहे प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे हुए थे। जहां से केन्द्र सरकार पर हमलवार होते हुए उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) जब देश के नागरिकों को सुरक्षित नहीं महसूस करा सकते है तो वें किस बात के गृहमंत्री है। 
फिल्मकार अनुराग कश्यप ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर निशाना साधा और प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं बहुत दिनों से शाहीन बाग आना चाहता था। आप लोगों से हिम्मत मिलती है, इस हिम्मत से कितने सारे शाहीन बाग बन गए हैं।” 
अनुराग कश्यप ने कहा, “मैं सोच रहा था आऊंगा और स्टेज पर बिरयानी खाऊंगा। मैं किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हूं। ये बहुत मुश्किल लड़ाई है, धैर्य की लड़ाई है, जो आप लोग लड़ रहे हैं और बहुत लोग जो आपको देख रहें है, वो सोच रहें है कि आप लोग छोड़ कर चले जाएंगे।”
कहा कि सरकार के पास दिल नहीं है, इनको प्यार की भाषा समझ नहीं आती। बस इसी तरीके से हम लड़ सकते हैं। सरकार से आप बस प्यार बांटते रहिए, सरकार बस ताकत को अपने हाथ मे रखना चाहती है। 
कश्यप ने कहा, “सड़क बंद नहीं है, लोग आ जा सकते हैं। लोग मुझसे ट्विटर पर कहते हैं कि गृह मंत्री से सम्मान से बात करूं, लेकिन उनके लिए मेरे मन में सम्मान नहीं है। उन्हें कानून का खुद नहीं पता है। यह सरकार अनपढ़ है।”


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार