Indian idol 11 Winner सनी हिन्दुस्तानी: कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता, अपनी मां के लिए कुछ भी कर सकता हूं


जनसंदेश न्यूज़
मुंबई। इंडियन आइडल 11 सीजन का खिताब सनी हिन्दुस्तानी के सिर सजा। पंजाब के एक छोटे से गांव भंटिठा के रहने वाले सनी हिन्दुस्तानी की बैक स्टोरी काफी संघर्ष भरी है। इंडियन आइडल के मंच से जब उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई तो वहां बैठें कई लोगों के आंखों में आंसू आ गए। 
सनी हिन्दुस्तानी की वह बात उन्हें जो सबसे खास बनाती थी। वह उनके व्यक्तित्व का साधारणपन था। इतने बड़े मंच पर विजेता चुने जाने के बाद भी सनी हिन्दुस्तानी अपनी मासूम सी मुस्कान के लिए पहचाने गए। 



उन्होंने बताया कि इंडियन आइडल मंच में आडिशन के लिए वे दोस्तों से पैसे उधार लेकर आये थे। इसके पहले वे रेलवे स्टेशनों पर बूट पॉलिश का काम किया करते थे। उन्होंने बताया कि 12 वर्ष की उम्र थी तभी पिता जी का देहांत हो गया। जिसके बाद मेरी मां घर-घर जाकर खाने मांगने तथा गुब्बारे बेचने का काम करती थी। 
उन्होंने बताया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। इंडियन आइडल जीतने के बाद भी भविष्य में मुझे मेरी मां के लिए कोई भी काम करना पड़े मैं करने के लिए तैयार हूं। 



बता दें कि इंडियन आइडल सीजन 11 के विजेता सनी हिन्दुस्तानी चुने गए। जिसके बाद उन्हें विजेता ट्राफी के साथ 25 लाख का चेक और टी-सीरिज के साथ गाने का मौका मिला। अपनी इस जीत के लिए उन्होंने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया किया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार