होली के रंग में ना पड़े भंग, इसलिए ना हो किसी नई परंपरा की शुरूआत


शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जनसंदेश न्यूज़
मनियर/बलिया। सीओ बांसडीह दीपचंद की अध्यक्षता में आगामी रंगों के पर्व होली को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय थाने में गुरूवार को पर शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। संभ्रांत जनों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में रंगों के महापर्व होली पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान लोगों ने प्रशासन से अपील किया कि त्यौहार के दौान कोई नई परंपरा का शुरुआत न किया जाय ताकि कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हो।
सीओ ने लोगों को होली के पर्व की एडवांस बधाई देते हुए कहा कि होली के पर्व पर रंग में भंग ना पड़े। इसलिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ आप सबकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि बिना प्रशासन के अनुमति से डीजे ना बजाया जाये और ना ही जुलूस या शोभायात्रा निकाला जाय। वहीं पर्व के दौरान सर्व धर्म समभाव का पालन करते हुए गैर संप्रदाय के लोगों पर रंग का प्रयोग न किया जाय। जिससे शांति पूर्ण तरीके से होली का पर्व सम्पन्न हो सके। 
वहीं सीओ ने लोगों को केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग करने से बचने की अपील करते हुए कहा कि उसके बदले आप सभी प्राकृतिक फूलों से के रस से बने रंग का प्रयोग करें। इस मौके पर थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक कमलेश यादव, योगेंद्र सिंह, प्रधान रामदेव यादव, सतीश सिंह, नसीम भाई, प्रिंस खान, विजय पाठक, ब्रज भूषण शुक्ला, सुरेंद्र पांडेय, रामाशंकर यादव, विजय राम, रामदेव राम, अशरफ अली, अली तुल्ला खान, परशुराम चौधरी, उदय नारायण यादव, केदार यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार