होली के रंग में भंग डालने की तैयारी, कई गांवों में धधक रही है भठ्ठियां, पुलिस भी मौन


(DEMO PIC)


जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। होली आने में अभी पखवारा भर शेष है, लेकिन करछना क्षेत्र के कई गांवों में अभी से ही अवैध शराब का धंधा करने वाले कारोबारी अपने धंधे में जुट गए है। आलम यह है कि धडल्लें से कच्ची शराब बनायी जा रही है। जिसे होली के अवसर पर बड़ी मात्रा खपाने की तैयारी है। 
क्षेत्र के हिन्दूपुर, सुलमई, कुलमई, डीहा, पुरवाखास, बरदहा, बरांव आदि गांवों में कच्ची शराब की भट्टियां नदी नालों के किनारे और सूaनसान जगहों पर धधक रही है। जबकि क्षेत्र के खांई गांव में तो कच्ची शराब बनाने की परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है। दूसरी तरफ इलाकाई पुलिस जानबूझकर भी इस कारोबार को रोकने में विफल रही है। यहां तक कि उक्त गांव के कारोबारी कई बार पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर भिड़ चुके है। जिससे पुलिस भी उक्त गांव में जाने के कतराती है। लोगों का कहना है कि कुछ क्षेत्रीय सफेदपोशों के संरक्षण में यह व्यवसाय काफी दिनों से फल-फूल रहा है। जिसके कारण पुलिस भी दबिश नही दे पाती है। वही शराब व्यवसायियों को पुलिस का संरक्षण भी प्राप्त है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार