‘गुड’ से ‘बेस्ट’ होने के लिए ‘निष्ठा’ जरूरी, दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
निष्ठा से आ सकती है बच्चों के अंदर मौलिकता-बीडीओ
जनसंदेश न्यूज़
सिकंदरपुर/बलिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र नवानगर के सभागार में बृहस्पतिवार की दोपहर स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण ‘निष्ठा’ कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी नवानगर प्रसिद्ध नाथ त्रिपाठी के द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बीडीओ नवानगर ने अपने संबोधन में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुजनों को बच्चों के दिमाग को पढ़ने की जरूरत है कि उनका दिमाग किस क्षेत्र में जा रहा है। उनको उसी क्षेत्र में प्रशिक्षण देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर मौलिकता सिर्फ निष्ठा से ही आ सकती है और अपने ज्ञान को ग्रुप डिस्कस के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। हमे विश्वाश है कि आने वाले समय मे हमारे क्षेत्र के बच्चे देश के विकास में सार्थक साबित होंगे। वही प्रशिक्षक बृजभूषण गौतम ने कहा कि आज हम लोग गुड हैं, और इस गुड को बेस्ट बनाने के लिए निष्ठा लाना जरूरी है। शिक्षकों की उन्नति के विकास के लिए राष्ट्रीय पहल पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। निष्ठा शिक्षकों का बहुत बड़ा दायित्व है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कोई भी कार्य करने के लिये निष्ठा बहुत जरूरी है और आप लोग निष्ठा कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेकर अपने कार्य के प्रति निष्ठावान बने। वहीं उपस्थित मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी से सभी विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत कार्य कराने की निवेदन भी किया। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने जल्द से जल्द सभी विद्यालयों में कायाकल्प पूर्ण कराने का भरोसा भी दिया।
इस मौके पर प्रशिक्षक बुद्धिराम वर्मा, डॉक्टर अरविंद सिंह, के अलावा सत्येंद्र राय, सूर्यभान, जाहिर आलम अंसारी, सुशील कुमार, अनिल सिंह, विनय यादव, लल्लन शर्मा, ओम प्रकाश राय, कनीज फातिमा, शालिनी मिश्रा, अनीस फातिमा, सोनू जायसवाल, ज्ञानेंद्र यादव, प्रेम प्रकाश, अरविंद कुमार, विनोद, आलोक रंजन, वीरेंद्र यादव, अमरनाथ यादव, सहित क्षेत्र के सभी शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन मोहन कांत राय ने किया।