ग्राम प्रधान पद के दो पदों पर 59.11 फीसदी वोटिंग, इस तारीख को होगी काउंटिंग


त्रिस्तरीय पंचायत के पुआरीखुर्द और बखरिया के रिक्त पदों पर मतदान


कुल पांच हजार 150 मतदाताओं में से तीन हजार 44 ने लिया हिस्सा

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत में ग्राम प्रधान पद के खाली चल रहे दो पदों के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को मतदान हुआ। हरहुआ विकास खंड के पुरआरीखुर्द और काशी विद्यापीठ ब्लाक के बखरिया में रिक्त इन पदों के लिए कुल 59.11 प्रतिशत पोलिंग हुई। दोनों मतदान केंद्रों के सभी बूथों को मिलाकर क्रमशः 60.14 फीसदी और 57.56 प्रतिशत वोटरों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
दोनों पदों के लिए कुल पांच हजार 150 वोटरों के सापेक्ष तीन हजार 44 मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सेदारी की। पोलिंग के बाद मतपेटियां ब्लाक के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दी गयीं। काउंटिंग पांच फरवरी को सुबह आठ बजे होगी। काशी विद्यापीठ विकास खंड के बखरिया ग्राम प्रधान पद के लिए गांव की प्राथमिक पाठशाला मतदान केंद्र में चार बूथ बनाये गये थे। उनमें कुल दो हजार 57 मतदाताओं के सापेक्ष एक हजार 184 वोटरों ने मतदान किया। 
यहां बूथ संख्या-29 पर कुल 641 मतदाताओं के सापेक्ष 356 वोट पड़े। जबकि बूथ संख्या-30 पर 578 वोटरों की तुलना में 362 लोगों ने मतदान किया। बूथ संख्या-31 पर 594 वोटरों के सापेक्ष 362 और बूथ संख्या-32 पर 244 मतदाताओं के सापेक्ष 125 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां दो उम्मीदवार अर्जुन और गोविंद के बीच टक्कर है। 
चांदमारी प्रतिनिधि के अनुसार हरहुआ ब्लाक के पुआरीखुर्द ग्राम प्रधान पद के लिए गांव के प्राथमिक पाठशला मतदान केंद्र में बनाये गये चार बूथों पर कुल मिलाकर तीन हजार 93 मतदाताओं में से एक हजार 860 वोटर पोलिंग में शामिल हुए। यहां कुल मिलाकर 60.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान के दौरान वोटरों के बीच हल्की जिच हुई। सुबह से ठंड के चलते पोलिंग धीमी रही। दोपहर में बूथों पर चहल-पहल बढ़ गयी। 
यहां बूथ संख्या-219 पर 814 मतदाताओं के सापेक्ष 546 वोटरों की उपस्थिति रही। बूथ संख्या-220 पर 879 मतदाता की तुलना में 488, बूथ संख्या-221 पर 631 मतदाताओं के सापेक्ष 366 और बूथ संख्या-222 पर 769 वोटरों के सापेक्ष 460 लोगों ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया। पुआरीखुर्द ग्राम प्रधान सीट के लिए दो उम्मीदवार पिंकी सिंह और सोनी गुप्ता मैदान में हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राजाराम वर्मा ने इन आंकड़ों की पुष्टि की।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार