ग्राम प्रधान को मिली जान से मारने की धमकी

जितेंद्र अग्रहरि


जंसा। जंसा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में ग्राम पंचायत की भीटा की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार तहसील दिवस से लेकर उच्च अधिकारियों तक किया गया था जिस पर तत्कालीन नायब तहसीलदार अरुण गिरी द्वारा अवैध कब्जा धारकों को खदेड़ दिया गया था, लेकिन दबंगों ने पुन: कब्जा कर लिया उक्त भीटे की जमीन पर ग्राम प्रधान रामधारी मौर्य द्वारा पिलर लगाकर मंगलवार को संरक्षित किया जा रहा था जिस पर दबंग मन्ना लाल,रामलाल,श्याम लाल पुत्र मिता राम पटेल, भाग्गु राम पुत्र किशोर,अलियार पुत्र रूपन्न ने विरोध जताते हुए लगे मजदूरों को गाली गलौज देते हुए भगा दिया। ग्राम प्रधान को फर्जी एससीएसटी के मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।  प्रधान की तहरीर पर पांच नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार