ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर भड़के डीएम, एक सप्ताह के भीतर खाली कराने का दिया निर्देश
समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सदर तहसील मुख्यालय पर लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए। कुल 162 फरियादियों ने डीएम के समक्ष अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई। जहां 22 फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान हुआ। शेष का एक सप्ताह के भीतर समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान खनुआंव ग्राम के प्रधान द्वारा सरकारी जमीन से कब्जा खाली कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। मामले की लेखपाल रणजीत कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि मौके पर ग्राम प्रधान व अन्य द्वारा गेहूं बो कर उक्त जमीन पर कब्जा किया गया है। इसी प्रकार वहीं पंचायत भवन तथा रास्ते के कुछ हिस्से पर कल्लू पुत्र राजा व सहेन्दर चौहान पुत्र रामसूरत द्वारा कब्जा किया गया है, लेखपाल द्वारा उन्हें 122 बी की नोटिस भी दी गई पर कोई कब्जा खाली नहीं हुआ। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक दिन में कब्जा खाली कराया जाय अन्यथा लेखपाल व अन्य सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये, ताकि एक ही शिकायत के लिए व्यक्ति को बार-बार तहसील न दौड़ना पड़े। शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारणएक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसी प्रकार राजातालाब पर 115 तथा पिण्डरा पर 112 सहित कुल 389 प्राप्त पत्रों में से मौके पर 18 व 15 कुल 55 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी तथा एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी उपजिलाधिकारी सहित जनपद स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।