गोद भराई की रस्म में जा रहा था परिवार, नहर में जा समाई कार, पांच की दर्दनाक मौत
तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बुधवार सुबह एक भयानक हादसा होने से पांच लोगों की जान चली गई। ठठिया से छिबरामऊ गोद की भराई की रस्म में जा रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर गंगा नहर में गिर गई। जिसमें परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह तीन को बचा लिया, लेकिन अस्पताल में अभी भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि ठठिया से एक कार में सवार होकर परिवार के नौ सदस्य छिबरामऊ गोद भराई की रस्म में जा रहे थे। अभी वें कन्नौज स्थित इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के चटराआपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार 5 लोगों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पानी से निकाला। पुलिस ने बताया कि सभी पांच के शव बरामद कर लिए गए हैं। मरने वालों में दो महिलाएं, 3 बच्चे शामिल हैं।