घर से निकला युवक एक सप्ताह से लापता, पत्नी और दो बच्चे परेशान


युवक की पत्नी ने थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट 

जनसंदेश न्यूज़
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव से एक 40 वर्षीय युवक घर से अचानक लापता हो गया। परेशान परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से उसकी तलाश किये जाने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव निवासी गेंदा लाल यादव पुत्र श्रीराम यादव बीते 28 जनवरी को घर से किसी काम से पैदल ही निकला और काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर नही लौटा तो उसकी पत्नी ने उसकी खोजबीन शुरू की। किन्तु उसका कही पता नही चला। परिजनों को लगा कि हो सकता है किसी रिश्तेदारी में चला गया हो, परन्तु जब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नही लौटा तो मंगलवार को उसकी पत्नी ने थाने पर तहरीर देकर अपने पति को ढूढ़ने की गुहार पुलिस से लगाई है। एक सप्ताह से लापता होने की वजह से उसके परिवार के लोग किसी अनहोनी होने के डर से घबराए हुए है।
इस मामले में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि हमे कोई जानकरी नही है। यदि परिवार के लोग तहरीर देते है तो उक्त युवक की खोजबीन पुलिस अपने स्तर से करेगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा