घर से नायलान की रस्सी लेकर निकला अधेड़, दूसरे दिन जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव



जनसंदेश न्यूज़
मड़िहान/मीरजापुर। संतनगर चौकी क्षेत्र के नीमडीह जंगल में एक पेड़ से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव लटके पाए जाने की सूचना मिलते ही सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय। व्यक्ति की पहचान नीमडीह तुलसीपुर निवासी हीरालाल ऊर्फ बबलू कोल पुत्र हरिश्चन्द्र के रूप में हुई। घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित जंगल में मिले युवक की शव को लेकर तरह-तहर की चर्चाएं है। 
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक मंगलवार शाम लगभग 8 बजे घर से नायलॉन की रस्सी लेकर निकला था। देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन शुरू कर दिए। किन्तु पता नहीं लग सका। सुबह शौच हेतु गांव के लोग जंगल में आये तो दूर से ही किसी का शव पेड़ से लटकते हुए दिखाई दिया। नजदीक जाकर देखा तो उसकी पहचान हीरालाल के रूप में हुई। भागते हुए गांव पहुंचे लोगों ने परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद घटनास्थल भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। 
सूचना पर सन्तनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। हरिश्चंद्र के चार बेटों में मृतक हीरालाल सबसे बड़ा था। पिता हरिश्चन्द्र ने बताया कि मृतक का पांच वर्ष पूर्व दिमाकी संतुलन खराब हो गया था। जिसका उपचार बनारस में चल रहा था। तीन दिन पूर्व दिमाकी संतुलन काफी बिगड़ चुका था। वह किसी भी बात को बार - बार रट लगाता रहता था।  
घटना के संबंध में आशंका जताया जा रहा है कि मृतक दिमागी संतुलन ठीक न रहने के कारण जंगल में रस्सी के सहारे पेड़ पर झूल गया होगा। सन्तनगर चौकी प्रभारी संजय यादव व लालगंज थाना से एसआई रामेश्वर नाथ यादव व कांस्टेबल पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गए। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार