घर के अंदर एक साथ पति-पत्नी ने जहर खाकर दे दी जान


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के सीतापुर जिले में एक दर्दनाक घटना ने सबको हिला दिया। जनपद के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहमदाबाद में एक घर के भीतर दंपति ने जहर खाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए। 
कोतवाली बिसवां अंतर्गत ग्राम अहमदाबाद निवासी गोविंद प्रसाद के पुत्र गंगासागर (24) के पुत्र की शादी एक वर्ष पहले अंजली के साथ हुई थी। सोमवार की सुबह अचानक उनके बेटे और बहू ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। जिस समय यह घटना हुई। उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। थोड़ी देर में जब लोग घर पर पहुंचे तो दोनों को अचेतावस्था में देखकर उनके होश उड़ गए। 
आनन फानन में परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में भर्ती कराया जहां चिकत्सिकों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी लेकर दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा