गश्त पर निकले वनकर्मियों पर हमलवारों ने बोला हमला, वन दरोगा समेत दो घायल, सीटी स्कैन के लिए रेफर 


वन कर्मियों पर हमला, वन दरोगा समेत दो घायल

जनसंदेश न्यूज़
म्योरपुर/सोनभद्र। स्थानीय वन रेंज के पड़री ग्राम पंचायत के खंता में रविवार की देर रात वन कर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इससे घटना में दो वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती किया गया है, जहां एक वन दरोगा की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 
सूचना मुताबिक म्योरपुर वन रेंज के पड़री ग्राम पंचायत में वन कर्मियों की टीम गश्त पर थी। इस दौरान किसी बात को लेकर कुछ लोगों ने वन कर्मियों की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान वन दरोगा विजेंद्र कुमार (38) तथा वनरक्षक साजिद खान (32) घायल हो गए। दोनों वन कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती किया गया। दोनों का उपचार म्योरपुर सीएचसी में चल रहा है। वन दरोगा विजेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ फिरोज आबेदिन ने बताया कि वन दरोगा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें सीटी स्कैन के लिए रेफर किया गया है। वन रेंजर शहजादा इस्माइलुद्दीन ने कहा कि वन कर्मी गश्त पर थे। इस दौरान पड़री के खंता गांव में कुछ लोगों ने मार कर घायल कर दिया। कहा कि उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है। कहा तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई करने में लगी हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार