गर्मजोशी से मिले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, हिन्दी में ‘नमस्ते’ बोलकर ट्रंप ने जीता दिल, पढ़े संबोधन की खास बातें......


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का भारत में भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गर्भजोशी के साथ गले लगाया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Monaliya Trump) भी साथ रही। जहां उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत हिन्दी में ‘नमस्ते’ कहकर की। 



आइए जानते है उनके संबोधन की खास बातें..... 



  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में अपने संबोधन की शुरुआत, नमस्ते कहकर की। ट्रंप ने कहा कि भारत आना एक गर्व की बात है, नरेंद्र मोदी एक चैंपियन हैं और वे भारत को विकास की तरफ ले जा रहे हैं।

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं और फर्स्ट लेडी 8000 मील का दौरा कर यहां पहुंचे हैं। 

  • ट्रंप ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कल हमारे प्रतिनिधि भारतीय सैन्य बलों के लिए अत्याधुनिक सैन्य हेलीकाप्टरों और अन्य उपकरणों के लिए 3 बिलियन डॉलर से अधिक के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे।

  • कहा कि कट्टर इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से अपने लोगों का बचाव करने में दोनों देश एकजुट हैं।

  • ट्रंप ने कहा, पीएम मोदी आप सिर्फ गुजरात के गौरव नहीं हैं, आप इस बात का प्रमाण हैं कि कड़ी मेहनत और निष्ठा के साथ, भारतीय किसी भी चीज को पूरा कर सकते हैं, जो वे चाहते हैं।



बता दें कि मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप मेगा इवेंट में साक्षी बनने के लिए लगभग एक लाख लोग इकट्ठा हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया और उनकी बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार