गर्भवती महिला को अज्ञात बदमाश द्वारा लगातार दो दिन हुआ जलाने का प्रयास, दूसरे दिन गंभीर रूप से झुलसी 


डहरा गांव में बदमाश छुपकर महिला पर कर रहा था प्राणघात हमला

जनसंदेश न्यूज 
सैदपुर/गाजीपुर। थानाक्षेत्र के डहरा कलां गांव में अज्ञात बदमाश ने गर्भवती को रविवार व सोमवार को जलाकर मारने की कोशिश की। जिसमें महिला काफी हद तक गंभीर रूप से झुलस गई है। चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
डहरा कलां निवासिनी सलमा 20 पत्नी इरशाद 3 माह की गर्भवती है। उसने बताया कि रविवार की देर शाम वो घर के पास घास का ढेर लगा रही थी। तभी अज्ञात व्यक्ति आया और उसके ऊपर माचिस जलाकर फेंक दिया। संयोगवश आग उसके कपड़े के निचले हिस्से में लगी, जिसे उसने तुरंत बुझा लिया। लेकिन तब तक वो फरार हो गया। परिजनों को बताने के बाद उन्हें पड़ोसी पर शक हुआ तो उससे उनकी बहस भी हुई थी। 
सोमवार की सुबह वो पुनः घर के बाहर मौजूद थी, तभी कोई व्यक्ति मुंह बांधकर आया और उसके ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंककर जलती हुई माचिस फेंक दी। जिससे उसका सीना, बांह व कमर गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी चीख पुकार सुनकर जब तक परिजन पहुंचते, आरोपी फरार हो चुका था। सूचना के बाद पहुंचे एसएसआई सुधाकर राय ने मुआयना किया। एसएसआई ने बताया कि संभवतः आग खाना बनाकर निकलते समय आग लगी होगी और उसे ऐसा लगा होगा कि आग किसी ने लगाई है। बताया कि जांच में मौके पर किसी भी तरह का कोई पदार्थ का अंश नहीं मिला। इसके अलावा महिला ने आग बुझाने के लिए वहां पड़े प्लास्टिक की बोरी को खुद पर रगड़ लिया था, जिससे वो और गंभीर रूप से झुलस गई है। बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार