गंदे नाबदान के पानी से होकर गुजर रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन



जनसंदेश न्यूज़
शहाबंगज/चंदौली। सेमरा गांव के दलित बस्ती के रास्ते पर नाबदान का गंदा पानी बहाने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर गली में खड़े होकर प्रर्दशन किया। वहीं सचिव के खिलाफ नारेबाजी भी किया। लोगों ने पंचायत विभाग से समस्या का शीघ्र निस्तारण कराने की मांग किया।



सेमरा गांव के दलित बस्ती मे नाबदान का गंदा पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया। जिसका परिणाम रहा कि पानी किनारे से होकर बगल के किसान के भुमीधरी में जा रहा था। लेकिन कुछ दिन पूर्व किसान ने खेत में पानी जाने से रोक दिया। इससे घरों से निकलने वाला पानी गलियों में फैलकर बह रहा हैं। जिसके कारण बस्ती के लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ता हैं। जलजमाव के कारण जहां संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गयी हैं। वहीं बच्चों, बुजुर्ग लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ती हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सचिव से पानी निकासी की समस्या को लेकर शिकायत किया गया। लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकला। जिससे नाराज होकर होकर ग्रामीण प्रर्दशन करने को हम लोग बाध्य हुए हैं। 
प्रर्दशन के दौरान होशिला देवी, चन्द्रावती, विद्यावती, रमपत्ती देवी, बेचन राम, विमला देवी, ममता देवी, इन्द्रावती, राजेन्दर, लालजी, नन्दू राम, महेन्द्र सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा