गलत फार्म जमा करने से कैशियर ने किया इनकार तो जीजा ने साले से कैशियर को मरवाई गोली



जनसंदेश न्यूज़
सिकरारा/जौनपुर। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर फतेहगंज के समीप बीते 30 जनवरी को लालाबाजार में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर निवासी उमरपुर नगर कोतवाली अनिल मौर्या 42 को गोली मारकर रुपया लूटने के प्रयास की घटना को तीन बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया था। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त अपाची भी बरामद किया किया। जिसमें फरार चल रहे शूटर विपुल यादव को भी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ अभियुक्त विपुल यादव उर्फ रणजीत पुत्र सम्भूनाथ यादव निवासी लाजीपार थाना सिकरारा को नहर पुलिया शेरवां अहिरान से भागते हुये गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस दौरान घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल चालू हालत में तथा 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर अभियुक्त विपुल के कब्जे से बरामद किया गया। 
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अपने चचेरे जीजा सुशील यादव उर्फ राजू निवासी बोधापुर के कहने पर प्रिन्स यादव निवासी बोधापुर की मोटर साइकिल से  यू0बी0आई0 मसीदा के कैशियर अनिल मौर्या को अपने जीजा सुशील और प्रिन्स के साथ 30 जनवरी को जाम चौराहे के आगे डीहजहनियां में गोली मारी गयी थी। क्योंकि कई बार द्वारा गलत प्रपत्र भर देने के कारण कैशियर ने पैसा जमा करने से मना कर दिया था तथा सुशील यादव उर्फ राजू और प्रिन्स यादव को उल्टा सीधा बोला था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार