गायब मासूम की तांत्रिक के निशानदेही पर खेत में मिला क्षत-विक्षत शव, पढ़े क्या है पूरा मामला


जनसंदेश न्यूज़
मड़ियाहूं/जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेऊर के मौरिया बस्ती निवासी एक चार वर्षीय मासूम की अपहरण के बाद गला रेत कर हत्या कर दी गई। मासूम की लाश एक अरहर के खेत में क्षत विक्षत हालत में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
सूचना के मुताबिब उक्त गांव निवासी योगेश मौर्या की चार वर्षीया मासूम आर्या शुक्रवार की शाम अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। काफी देर बाद  जब घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरु किया। किंतु आर्या का कहीं अता पता नहीं चल सका। शनिवार की शाम आर्या के पिता ने 112 नंबर पुलिस को सूचित करते हुए मड़ियाहूँ पुलिस को आर्या के अचानक गायब हो जाने की सूचना दिया। मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंचकर लोगो से सेआर्या के संदर्भ में पूछताछ कर वापस चली गई। 
पूरा गांव रात भर आर्या की खोज करता रहा, किंतु कहीं भी आर्या का पता नहीं चला। आर्या के पिता योगेश के अनुसार अपने जानने वाले एक तांत्रिक से आर्या के गायब होने की बात बतायी, तो तांत्रिक ने बताया अपने घर के पश्चिम की तरफ खोजबीन करें। आर्य पश्चिमी की तरफ ही गई है। सुबह लोग खोजबीन करते हुए पश्चिम की तरफ गए तो आर्या की लाश अरहर के खेत में क्षत-विक्षत हालत में पाया गया।
मासूम के हत्या की सूचना लगते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पिता ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और पूरी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया। मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजय राय व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आर्या के पिता योगेश से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की। मड़ियाहूँ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है। घटना के संदर्भ में पूछने पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने बताया पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार