गांव में पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने पहुंचे युवक-युवती, सूचना पर पहुंचे लोग तो.......



जनसंदेश न्यूज़
दीदारगंज/आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के कैथौली ग्राम सभा में धर्म परिवर्तन कराने आए एक युवक और एक युवती को अशोक मौर्य के घर में धर्म परिवर्तन कराते समय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के कथौली गांव में पैसे की लालच देकर हिंदू धर्म को ईसाई धर्म में परिवर्तन के लिए आए गांव के अशोक मौर्या के मकान में धर्म परिवर्तन कराते समय जौनपुर से आए एक युवक अजय चौहान और एक युवती अनीता गौतम को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।  
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मांतरण कराने आए दोनों को अपने गिरफ्त में ले लिया। साथ ही धर्म परिवर्तन कराने वाले अशोक मौर्य को भी अपने साथ थाने ले कर चली गई। 
पिछड़ा प्रकोष्ठ गोरखपुर के क्षेत्रीय मंत्री अशोक यादव ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ लोग कैथौली गांव में अशोक मौर्य, बसंत प्रजापति के घर में धर्म परिवर्तन करा रहे हैं तो इसकी सूचना हमने आरएसएस संघ के तहसील प्रचारक अखिलेश्वर जी और विभाग प्रचारक वैरीस्टर जी को दिए। और अपने संघ के कार्यकर्ता दिव्यांशु सिंह, शिवम सिंह, नीतू मौर्या, राधेश्याम दास मंदिर पुजारी कैथौली एवं अन्य लोगों के साथ अशोक मौर्य के मकान पर पहुंचकर धर्म परिवर्तन कराने आए दोनों लोगों को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस दोनों के साथ साथ धर्म परिवर्तन करा रहे अशोक मौर्य को भी पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले कर चली गई।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार