गांव के पंचायत भवन में युवती की अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप


पंचायत भवन के पास खेल रहे बच्चों ने देखा युवती का शव


युवती की नहीं हो सकी शिनाख्त


युवती की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए शव को तेजाब से जलाया

जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर चरोवा गांव के पंचायत भवन में एक युवती की अधजली लाश मिलने सनसनी मच गई। पंचायत भवन के पास खेल रहे बच्चों ने जब युवती के शव को देखा तो दंग रहे गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गांव वालों की दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने युवती का शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल सकी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव भैरोपुर चरौवा में नहर के पास बना पंचायत भवन वर्षों से उपयोग में नहीं आ रहा है। पंचायत भवन के आसपास लोग कम ही जाते है। मंगलवार की सुबह खेलते समय बच्चे पंचायत भवन के पास पहुंच गए। इस दौरान पंचायत भवन के अंदर युवती की आधी जली लाश को देख कर के सन्न रह गए।
उन्होंने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शव को देख कर लग रहा था कि जैसे युवती की हत्या करके यहां फेंका गया हो। पहचान छिपाने के लिए तेजाब जैसी किसी चीज से युवती को सिर से लेकर कमर तक जलाया गया था। लड़की की उम्र 18 से 20 साल के आसपास बताई जा रही है। दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा