एसडीएम-सीओ ने अवैध शराब के ठिकानों पर बोला धावा, मचा हड़कंप


560 लीटर अवैध शराब बरामद कर 27 किलो लहन किया नष्ट

जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। आला अफसरों के निर्देश पर मंगलवार तड़के सुबह करछना उप जिलाधिकारी आकांक्षा राणा व करछना सीओ सच्चिदानंद के नेतृत्व में क्षेत्र के भीरपुर स्थित खाईं गांव में अवैध शराब के ठिकानों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में टीम ने 560 लीटर महुआ से निर्मित अवैध शराब को बरामद करते हुए करीब 27 कुंतल लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने अवैध शराब को बनाने के उपकरण समेत दो बाइक को कब्जे में लिया। इस दौरान एसएचओ करछना, एसएचओ नैनी अवन कुमार दीक्षित, एसएचओ औघोगिक क्षेत्र अभय कुमार श्रीवास्तव सहित आबकारी टीम और अन्य पुलिस चौकियों से संबंधित प्रभारी, सब इंस्पेक्टर व महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार