एकबार फिर बनारस के शिल्पी मोदी को देंगे उपहार, कई बुनकर व दस्तकार उकेर रहे अंगवस्त्र 



जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद के शिल्पकार एकबार फिर 16 फरवरी को अपने सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष उपहार देंगे। पीएम को गिफ्ट देने के लिए बुनकरों, शिल्पियों और दस्तकारों में बेहद उत्साह है।
बनारस के शिल्पियों से पूर्व में भी समय-समय पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर अपनी-अपनी कला और हुनर को भेंट के तौर दिया है। इस बार जानकारी के मुताबिक मोदी को लोहता क्षेत्र के चंदापुर गांव की अमीना बानो जरदोजी शिल्प के माध्यम से पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के विचार को उकेर रही हैं।


इसके लिए लल्लापुरा के डिजाइनर शादाब आलम उनका मार्ग-दर्शन कर रहे हैं। शिल्पी राजकुमार शिंदे पं. दीनदयाल उपाध्याय का चित्र व उनके विचार को कार्विंग के जरिये स्मृति चिह्न का स्वरूप दे रहे हैं। वहीं, चंदापुर निवासिनी रुखसार और अफसाना रेशमी धागे, मोती और सीप से जरदोजी में अंगवस्त तैयार कर रही हैं। 
यह अंगवस्त्र शसन की ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ स्कीम का एक उदाहरण भी होगा। जीआई विशेषज्ञ, ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक पद्मश्री डॉ. रजनीकांत के मुताबिक पीएम मोदी जब भी वाराणसी आये हैं तो उन्हें यहां के शिल्पकारों से उपहार के रूप में अपनी विशिष्ट कारीगरी को स्मृति स्वरूप भेंट देते रहते हैं। मोदी ने उन उपहारों को सहर्ष स्वीकार भी किया है।
टीएफसी में लाभार्थियों को मिलेगा किट
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को नई दिल्ली से बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचने के बाद सबसे पहले जंगमबाड़ी मठ जाएंगे। वहां आयोजित समारोह में उपस्थिति दर्ज कराने के वाद वह पड़ाव में स्थापित पं. दीनदयाल उपाध्याय की 64 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करते हुए विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पड़ाव में एक जनसभा भी संभावित है। उसके बाद पीएण मोदी बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। टीएफसी में प्रधानमंत्री कई लाभार्थियों को किट और प्रशस्ति-पत्र देंगे। उसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे।
हेलीकॉप्टर का रिहर्सल
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए शुक्रवार को एसपीजी की टीम ने विभिन्न स्तर पर सुरक्षा इंतजामों को परखा। वहीं, हेलीकॉप्टर के आवागमन का रिहर्सल भी किया गया। हेलीकॉप्टर से उन मार्गों को भी देखा गया जिन सड़कों से होकर प्रधानमंत्री का से जाएंगे। पीएम की फ्लीट में शामिल होने वाली गाड़ियां भी तैयार हो चुकी हैं। विभिन्न प्वॉइंटस व कार्यक्रम स्थलों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी। कुछ मजिस्ट्रेट अन्य जनपदों से बुलाये गये हैं। दूसरी ओर, उन मार्गों पर साफ-सफाई के लिए लगभग 100 कर्मचारियों को लगाया गया है जिन रास्तों से होकर पीएम के जाने की संभावना है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार