एक सप्ताह से लापता युवक की लाश गंगा नदी में उतराई मिलीं, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज/इलाहाबाद। हण्डिया थाना क्षेत्र के गंगा नदी के पास टेला में एक सप्ताह से लापता युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पर पहुंची हंडिया पुलिस ने लाश की शिनाख्त कर लाश को कब्जे में ले लिया। कांदला कसौधन गांव निवासी गरीलाल निषाद 32 पुत्र स्वर्गीय रामराज जो एक सप्ताह से लापता था। उसकी लाश बुधवार को गंगा नदी के किनारे मिली तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने बताया कि गरीलाल पत्नी सरोजा देवी व अपने दो पुत्र बबलू (6), डब्लू (8) के साथ रहता था और लाक्षागृह गंगा नदी में बालू लादने का काम करता था। परिजनों द्वारा गरीलाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट हंडिया थाने में दर्ज कराई गई थी। बुधवार सुबह टेला गंगा नदी में लाश मिलने की सूचना मिली। गंगा नदी के स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। लाश मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है। वही एक हफ्ते बाद लाश मिलने से परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। लाश मिलने से क्षेत्र में जहां दहशत का माहौल बना हुआ हैं। वहीं पत्नी सरोजा देवी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।