एक सप्ताह के अंदर एक ही गांव में दो चोरी


वाराणसी। कुड़ीगांव में एक सप्ताह के अंदर चोरी की दूसरी घटना से गांव वाले डर गये हैं। अब लोग घरों के बाहर पहरा देने को विवश हैं। क्योंकि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं रहा। गांव वालों का कहना है कि चोरी की ये दूसरी वारदात है । कुछ दिनों पहले ही यहां एक और चोरी हुई थी। चोर  दो घरों से 2.52 लाख नगद, 3.50 लाख के गहने तीन लाख रुपये के आभूषण समेत किमती सामान उठा ले गए। चोरों ने बच्चों के गुल्लक तक नहीं छोड़ा।  सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर वापस लौट आयी।


उपरोक्त गांव बीते सप्ताह गुरुवार की रात ताराशंकर मिश्रा के घर चोरी हुई थी। पुलिस अभी इस चोरी का खुलासा नहीं कर पायी है कि चोरों ने सोमवार की रात अनिल यादव के घर के हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार चोर  पशुशाला की चाहरदीवारी फांद सीढ़ी के  सहारे घर में प्रवेश किये और अंदर सो रहे लोगों के दरवाजे बाहर से बंद कर चोरी को अंजाम दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा