एक साथ बोर्ड एग्जाम देने जा रहे थे तीन सगे भाई, स्कार्पियों ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर


     
जनसंदेश न्यूज़
चंदवक/जौनपुर। चंदवक-औड़िहार मार्ग पर पतरही बाजार में गाय को बचाने में स्कार्पियों व बाइक की हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो सगे भाइयों की जहां घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे डॉक्टरों द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। तीनों सगे भाई शनिवार को होने वाली हाई स्कूल की परीक्षा देने गाजीपुर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रहीं हैं।                    


केराकत कोतवाली क्षेत्र के मई टूड़वापर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद (32) मुकेश कुमार (21) आशीष गौतम (19) शुक्रवार शाम पांच बजे गाजीपुर में शनिवार को होने वाली हाईस्कूल की परीक्षा में भाग लेने के लिए तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे। बाइक राजेंद्र प्रसाद चला रहा था तीनों चंदवक-औड़िहार मार्ग पर पतरही बाजार में पहुंचे ही थे कि गाय को बचाने में स्कार्पियों साइड मार दी। जिससे तीनों गिर गए और स्कॉर्पियो बाइक पर चढ़ गई। जिससे दो सगे भाइयों राजेंद्र प्रसाद व आशीष गौतम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। 



सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लेकर आई। डॉक्टरों ने राजेंद्र व आशीष को मृत घोषित कर दिया। वही मुकेश की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। पुलिस दोनों का शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। तीनों के पिता बाबूलाल प्रतापगढ़ में पुलिस विभाग में सिपाही के पदपर कार्यरत हैं। स्कार्पियों को पुलिस कब्जे ले ली है। वहीं चालक फरार हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार