एक साल की हुई वंदे भारत, मनाया गया सालगिरह, कुछ इस तरह हुआ यात्रियों का स्वागत
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। देश में बनी पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत आज एक साल की हो गई। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को एक वर्ष पूरे होने पर इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर उसका आज सालगिरह मनाया गया। दिल्ली से चलकर जैसे ही ट्रेन इलाहाबाद स्टेशन पहुंची वहां सभी अधिकारी व कर्मचारी गुलाब का फूल देकर यात्रियों का स्वागत किया।
दूसरी तरफ यात्री भी वंदे भारत से सफर का एक ऐतिहासिक सफर बताया। कहा कि बड़ी सुगम और अच्छी ट्रेन है, सफर के दौरान पता ही नहीं चलता कि हम लोग ट्रेन से सफर कर रहे है। ट्रेन पर सफर करने वाले यात्रियों ने कहा कि ट्रेन में खाने पीने और साफ सफाई व्यवस्था भी अच्छी है।
बता दें कि नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली यह ट्रेन 755 किलोमीटर की यह दूरी 8 घंटों में तय करती है। यह सप्ताह में पांच दिन चलती है। सुबह 6 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और कानपुर एवं इलाहाबाद होते हुए दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जिक्युटिव क्लास, दो तरह की बोगियां हैं।