ईठ भठ्ठे की मजदूरन निकलीं बच्चा चोर, 12 घंटे भीतर मासूम बरामद, परिजनों के छलके आंसू



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए तीन वर्षीय बालक अपरहण के मामले का खुलासा मऊ पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर कर दिया। पुलिस ने अपहरणकर्ता महिला को गिरफ्तार कर बरामद बालक को सकुशल परिजनों को सौंप दिया। बालक को पाते ही परिजनों के आंखों से आंसू छलकने लगे। अपहरण का खुलासा आज पुलिस लाईन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने किया। 
उन्होंने बताया कि थाना दोहरीघाट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर गोठा हरेन्द्र सिंह के ईंट भठ्ठे के पास स्थित लेबर झोपड़ी से अपहृत तीन वर्षीय बालक आयुष को सकुशल बरामद कर अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया। 



एएसपी ने बताया कि 10 फरवरी को थाना स्थानीय पर वादी दिलपसन्द निवासी कस्बा दोहरीघाट द्वारा अपने बच्चे आयुष का किसी अज्ञात महिला द्वारा अपहरण कर लिये जाने की सम्बन्ध में लिखित सूचना दिया था, जिसके सम्बन्ध में तत्काल मु.अ.सं. 49/19 धारा 364 भादवि. बनाम अज्ञात महिला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। 
दोहरीघाट पुलिस को गोठा में स्थित हरेन्द्र सिंह के भठ्ठे पर अपहरणकर्ता की सूचना मिली और कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर उक्त ईंट-भठ्ठा परिसर में स्थित लेबर झोपड़ी से एक बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। पुलिस तत्काल उस झोपड़ी को घेर पुलिस ने लिया तथा दरवाजा खुलवाया गया तो एक महिला भागने की कोशिश की जिसको मौजूद महिला आरक्षी द्वारा पकड़ लिया गया। 
पूछताछ में उक्त महिला द्वारा अपना नाम प्रमिला देवी पत्नी दुर्गा माझाी निवासिनी पैठना थाना इस्लामपुर जनपद नालंदा बिहार बताया तथा उक्त बरामद बच्चे को वादी से तश्दीक कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा। थाना दोहरीघाट पुलिस की सक्रियता के साथ की गयी कार्यवाही की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा