दुकानदारों को विधायक ने दिया आश्वासन, मुआवजा के साथ मिलेगा मुफ्त में दुकान



जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। विन्ध्य कारिडोर के निर्माण के दौरान रोजी रोटी के लिए परेशान दुकानदारों के लिए राहत भरी बड़ी खबर हैं। नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से वार्ता के बाद यह जानकारी दी है।
श्री मिश्र ने कहा है कि कारिडोर के निर्माण के दौरान जिसका दुकान जा रहा है उन्हें मुआवजा के साथ ही मुफ्त में दुकान मिलेगा। जो किरायेदार हैं, उन्हें किराये पर दुकान उपलब्ध कराया जायेगा। 
नगर विधायक ने बताया कि विंध्य कॉरिडोर का निर्माण और माता विंध्यवासिनी के धाम का सौन्दर्यीकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिनका भी दुकान जा रहा है उनके लिए निःशुल्क दुकान की व्यवस्था शासन द्वारा की जा रही है। जो किराए पर दुकानें लेकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं उन्हें किरायें पर दुकानें दी जायेगी। 
नगर विधायक ने बताया कि उन्होंने पहले भी विंध्य पंडा समाज और वहां के लोगों को आश्वस्त किया था कि वर्तमान सरकार उनकी हितैषी है और उनकी रोजी-रोटी पर आंच नहीं आने देगी, लेकिन कुछ लोग इसे मुद्दा बनाकर राजनीति कर रहे थे। मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद स्थिति पूर्णतः स्पष्ट है। किसी के रोजी रोटी पर आंच नहीं आयेगा। धार्मिक स्थलों के विकास के लिए पहली बार योगी सरकार कार्य कर रही है। मुआवजा के साथ ही मुफ्त में दुकान देने की योजना लोगों के लिए राहत का संदेश लाया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार