दूसरे दिन फिर दोनों गांव आये आमने-सामने, पत्थरबाजी, लाठी-डंडे में एक पुलिसकर्मी घायल, पुलिस का आपरेशन शुरू



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। शनिवार को गाजीपुर में हुए दो गांवों के बीच गुरिल्ला युध्द पर पुलिस ने किसी तरह काबू पाया था कि रविवार को मौका देखकर एक बार फिर दोनों गांव के लोग आमने-सामने आ गए। एक बार फिर दोनों गांवों के बीच जमकर ईट-पत्थर और लाठी-डंडे चले। देखते ही देखते भारी बवाल हो गया। जिसपर भारी मशक्कत के बाद किसी तरह से पुलिस ने काबू पाया। लगातार दो दिनों हुए मारपीट के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि सुहवल थाना क्षेत्र के कासिमपुर-सरैया गांव के बीच सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुए मामूली बहस के बाद शनिवार की सुबह जमकर मारपीट हो गया। आलम यह हो गया कि दोनों गांव एक दूसरे के आमने-सामने आ गए और जमकर पत्थरबाजी हुई। ऐसे में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह मामले में पर काबू पाया था। 
लेकिन रविवार को एक बार फिर दोनों गांव आमने-सामने आ गए। लाठी-डंडा और जमकर हुई पत्थरबाजी में पुलिस ने लोगों को शांत कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन उपद्रवियों का हौसला इतना बुलंद रहा  कि पुलिस बल और एसपीआरए के निर्देश का भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। पत्थरबाजी में सुहवल एसओ के चालक रघुवंश राय घायल हो गए। इससे पुलिस का धैर्य भी जवाब देने लगा। 
जानकारी होने के बाद एसपीआरए ने मौके पर कई थानों की फोर्स को सुरक्षा कारणों से बुला लिया। फोर्स आने के बाद पुलिस बड़ा आपरेशन चलाने की तैयारी में जुट गई है ताकि दोनों गांवों के उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। इससे पूर्व इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर 300 अज्ञात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया है। हालांकि कई लोग गांव से पुलिस से बचने के लिए फरार भी हैं। पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित करने की तैयारी में है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार