दो मंजिला मकान के ऊपर बने ऑनलाइन कंपनी के गोदाम में चोरों ने लगाई सेंध, लाखों की नगदी व दो लैपटॉप उड़ाए
जमीन से 20 फुट की ऊंचाई पर सेंध काटकर दिया घटना अंजाम
जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/गाजीपुर। स्थानीय नगर के मीरपुर तिराहे के निकट ऑनलाइन डिलवरी कंपनी के गोदाम से सेंध काटकर चोरों ने करीब तीन लाख रुपये कैश व दो लैपटॉप चुरा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
मछलीशहर मड़ियाहूं मार्ग स्थित मीरपुर के पास एक दो मंजिला मकान के ऊपर डिलवरी ऑनलाइन कंपनी ने अपना गोदाम व ऑफिस बनाया हुआ है। रविवार रात लगभग आठ बजे कंपनी के कर्मचारी वसंत भट्ट गोदाम बंद कर अपने कमरे पर चले गए। सोमवार सुबह आठ बजे जब वह कंपनी के गोदाम में पहुंचे तो देखा कि दीवार के ऊपरी हिस्से में सेंध कटा हुआ था। आलमारी तोड़ी गई थी और सामान यहां-वहां बिखरा पड़ा है।
उन्होंने तुरंत घटना की सूचना कंपनी के एसएम प्रशांत यादव को दी और 112 नंबर पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जांच करने पहुंचे कस्बा इंचार्ज शिवराज सिंह यादव ने गोदाम के पीछे जाकर देखा तो जमीन से करीब 20 फुट ऊंचाई पर सेंध काटी थी। उन्होंने कंपनी का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो दो चोर दीवार काटकर रॉड से अलमारी तोड़ व दो लैपटॉप ले जाते देखे गए।
कंपनी के कर्मचारी वसंत भट्ट ने बताया कि अलमारी में रविवार का मिला कैश 2.93 हजार 200 सौ गायब है। इसके अलावा दो लैपटॉप गायब है। कंपनी की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।