दो मासूम की हत्या कर मेट्रो के आगे कूद गया पिता, पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था युवक
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। देश की राजधानी में रविवार को एक दर्दनाक घटना हुई। जहां एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने पहले अपने बच्चों की हत्या की और फिर मेट्रो के आगे कूद कर जान दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। पुलिस घटना को लेकर साक्ष्यों को जुटाने में जुटी है।
दिल्ली पुलिस को दो बच्चों के शव पाये जाने की सूचना मिली तो वह वहां पहुंची। जिसमें पहले बच्चे की समीक्षा (14) और दूसरी श्रेयांस (6) साल बताया गया। पूछताछ में पता चला कि इनके पिता मधुर मलानी थे जो कोई काम नहीं करते थे। इसके कारण वह डिप्रेशन में थे और इनकी पत्नी एक घरेलू महिला थी। शालीमार बाग में यह लोग किराए पर रहते थे। वहीं यह भी पता चला कि बच्चों को मारने के बाद शख्स ने हैदरपुर मेट्रो स्टेशन पर सुसाइट कर लिया है। इस मामले में और पूछताछ कर रही है।