दो लाख की चोरी के केबल के साथ तीन अंतरजनपदीय चोर हुए गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद की जफराबाद पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर तीन अर्न्तजनपदीय चोरों को चोरी की केबल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों को रामबली ढ़ाबा के पास से पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में केबल चोरी हुई थी। जिसके बाद नजदीकी थाने में इस संबंध में तहरीर दी गई थी। पुलिस कई दिनों से आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति रामबली ढ़ाबा के पास देखे गए है। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर मौके से दिवाकर गौंड, अखिलेश शुक्ला तथा संदीप मिश्रा को गिरफ्तार किया। 
पूछताछ में पता चला कि तीनों गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अंतर जनपदीय केबल चोर है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के केबल भी बरामद किए। बरामद तार की कीमत दो लाख चार हजार बताया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम थाना अध्यक्ष जफराबाद मदनलाल, उप निरीक्षक राजकुमार यादव, कांस्टेबल रामगोपाल यादव, प्रदीप सिंह, अरविंद सिंह के साथ स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम लगी रही।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार