दो बार स्थगन के बाद तीसरी बार आयोजित बैठक में 37 करोड़ के नये प्रस्तावों पर होगी चर्चा!


दो बार स्थगित हो चुकी बैठक के बाद शनिवार को तीसरी बार होगी मीटिंग

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिला पंचायत की बैठक शनिवार को बुलायी गयी है। दोपहर 12 बजे होने वाली इस मीटिंग में लगभग 37 करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर अनुमोदन की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिला पंचायत के खाते में फिलहाल करीब 62 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। इस धनराशि में से वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 के उन स्वीकृत प्रस्तावों पर कार्य कराया जाना है जो अबतक आरंभ नहीं कराया जा सका है। 
शनिवार को होने वाली बैठक में यदि नये प्रस्ताव पास हुए तो उनका टेंडर प्रत्येक दशा में आगामी मार्च माह कर करा लिया जाना है। जिला पंचायत की बीते 31 जनवरी और उसके बाद दो फरवरी को बुलायी गयी बैठकें भारी हंगामे के चलते स्थगित कर दिये जाने के बाद अब आठ फरवरी को यह मीटिंग होगी। 
इस बैठक पर अफसरों की नजर भी रहेगी। क्योंकि पिछली दो बैठकों में जिला पंचायत के सदस्यों ने विभागों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कई आरोप लगाये थे। सदस्यों के उन आरोपों का जवाब देने में अध्यक्ष अपराजिता सोनकर समेत मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी भी असमर्थ रहे। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार को होने वाली बैठक में अफसर पूरी तैयारी के साथ शामिल होंगे ताकि सदस्यों की ओर से दोबारा सवाल खड़े न किये जायं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा