डिप्टी सीएम के निर्देश पर पुलवामा के शहीद के गांव तक पक्के रोड निर्माण का कार्य शुरू
जनसंदेश न्यूज
प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के टूड़ीहार गांव के शहीद महेश यादव के घर तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नही थी, जबकि सरकार ने अपने वादे में पक्की सड़क बनवाने की बात कही थी। एक वर्ष बीतने के बाद भी रोड़ का निर्माण नही कराया गया था। भाजपा सिरसा मंडल अध्यक्ष श्यामराज यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर मामले से अवगत कराया था। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर बुधवार को शहीद के घर रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिसमें कहा गया कि सड़क की गुणवत्ता अच्छी हो और जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए उसी क्रम में आज सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।