दिल्ली में हाहाकार, चारों तरफ चीत्कार, अबतक 10 मौतें, भारी हिंसा से स्थिति तनावपूर्ण


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। नागरिकता संसोधन कानून को लेकर दिल्ली में जारी में हुई रूकने का नाम ही नहीं ले रही। पिछले तीन दिनों से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। ऐहतियात के तौर पर पूरे दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 



मंगलवार को दिल्ली के मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में जमकर पत्थरबाजी हुई। दिल्ली में अबतक हेड कांस्टेबल रतनलाल सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 150 लोग से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। 



सोमवार की देर रात्रि गृहमंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाकर स्थिति का जायजा भी लिया। पूरी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात तनावपूर्ण हैं, इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है। उपद्रवियों ने मंगलवार सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार