दिल्ली में ‘आप’ की जीत पर बनारस में ‘बाप’ ने दी बधाई, पढ़िएं और क्या-क्या कहा?




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी (AAP) को प्रचंड बहुमत मिलने से एक तरफ जहां आप कार्यकर्ता जोश व उत्साह से भरे हुए है। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आप की इस जीत पर बाप (बहादुर आदमी पार्टी BAP) ने हर्ष व्यक्त किया है। राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने तथा गरीबों की सेवा करने का संकल्प लेकर स्थापित इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगलवार को जनसंदेश कार्यालय में खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई 2019 को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से रजिस्ट्रेशन के पश्चात् पार्टी संगठन विस्तार में जुट गई है। 



बहादुर आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बातचीत के प्रमुख अंश इस प्रकार हैं.....



सवाल- संक्षेप में अपना परिचय दें?
जवाब- मैं राजेन्द्र गांधी कुशवाहा वाराणसी चौकाघाट का मूल निवासी और बहादुर आदमी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। इसके साथ ही दो बार भारतीय जनता पार्टी से पार्षद भी रह चुका हूं। पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी की सीट से नामांकन किया था। जिसे भारतीय जनता पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के कहने पर पर्चा वापस ले लिया था।



सवाल- पार्टी के गठन को लेकर अपने उद्देश्य बताएं। 
जवाब- गरीबों की सेवा के साथ ही भारतीय राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने का प्रयास करते हुए एक साफ-सुथरी और सभ्य राजनीति करना। 



सवाल- भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का कारण?
जवाब- भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में अपने मूल मुद्दों से पूरी तरह से भटक चुकी है। रोजगार, विकास और गिरती अर्थव्यवस्था की चिंता छोड़ पार्टी सिर्फ हिन्दुस्तान-पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर टिकी है साथ ही स्थानीय नेताओं की लगातार उपेक्षा भी भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का प्रमुख कारण रहा है। 



सवाल- दिल्ली चुनाव में आएं परिणाम को लेकर आपकी क्या राय है?
जवाब- दिल्ली की जनता ने विकास और कामकाज को वोट दिया और नफरत की राजनीति को हराया है। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में एक नया आयाम स्थापित किया है। 



सवाल- पार्टी को लेकर भविष्य की योजना क्या है?
जवाब- पार्टी आने वाले 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा व नगर निगम चुनाव को लक्ष्य कर अपनी तैयारी कर रही है। जिसके लिए जिले स्तर पर संगठन का गठन कर विस्तार किया जा रहा है। 2022 की तैयारी बाप सबपर भारी के नारे के साथ पार्टी लोगों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह ही पानी माफ-बिजली हाफ के स्लोगन के साथ पहुंच रही है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार