दिल्ली में ‘आप’ बाकि सब ‘साफ’, डिप्टी सीएम चल रहे पीछे, कांग्रेस की हालत बेहद पतली, हजार वोट भी नसीब नहीं! 


जनसंदेश न्यूज 
नई दिल्ली। Delhi Election 2020 : राजधानी के विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम मंगलवार को सुबह से ही आने शुरू हो गए। जहां अब तक के रूझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। आप ने अपने सारे प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। अब तक आएं परिणामों के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 70 में 58 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने पिछले साल के परिणामों में इजाफा करते हुए 3 से 12 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है। 
परिणामों के अनुसार दिल्ली में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल (Aravind Kejariwal) का मुख्यमंत्री (CM) बनना तय माना जा रहा है। लेकिन इन सबसे उलट एक बात जो सबसे चौंकानी वाली है। वह यह है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम (DCM) मनीष सिसौदिया (Maneesh Sisaudiya) की सीट अभी फंसी हुई है। पटपड़गंज सीट से वें भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र नेगी से पीछे चल रहे है। जहां रविन्द्र नेगी को 39,436 वोटें प्राप्त हुई है, वहीं मनीष सिसौदिया को अब तक 38,880 वोट ही मिले है। हालांकि मतों की गणना अभी चल रही है, लेकिन लड़ाई कांटे की बनीं है। इन सबके बीच कांग्रेस (Congrass) की हालत बेहद बुरी है। जहां उसके अधिकतर प्रत्याशी हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाएं है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार