दिल्ली हिंसा: मृतकों को 10 लाख व घायलों को 2 लाख के मुआवजे के साथ अस्पताल में फ्री उपचार


दोषियों में ‘आप’ का नेता हो तो उसे दें दुगुनी सजा-सीएम केजरीवाल


दिल्ली हिंसा में अब तक 35 लोगों की गई जान



जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भारी हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Aravind Kejariwal) ने गुरूवार को हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ ही घायलों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने हिंसा करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि दोषी अगर आम आदमी पार्टी (AAP) का हो तो उसे दुगुनी सजा दें।


बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 35 लोग जान गंवा चुके है। जिसमें हेड कांस्टेबल रतनलाम के साथ ही आईबी से जुड़े अंकित शर्मा भी शामिल है। अंकित शर्मा की लाश एक नाले में पाई गई। आरोप है कि अंकित की मौत का आदमी पार्टी के पार्षद ताहीर हुसैन (Tahir Husain) के नेहरू विहार वार्ड में स्थित मकान की छत से हुए हमले अंकित शर्मा की मौत हुई है। ताहिर हुसैन पर हिंसा फैलाने का आरोप लग रहा है।


आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर आम आदमी पार्टी का कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उस व्यक्ति को दोगुनी सजा दी जानी चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।’


गुरूवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान दिल्ली सीएम ने हिंसा में मारे गए लोगों के  परिजनों 10-10 लाख का मुआवजा देते हुए घायलों को 2-2 लाख रूपये दिये जाने का ऐलान किया। इसके साथ उन्होंने हिंसा में घायल लोगों का दिल्ली अस्पताल में निशुल्क इलाज कराये जाने का भी ऐलान किया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार