धोनी के बायोपिक में काम करने वाली दिशा पटानी का फेवरेट क्रिकेटर धोनी या कोहली नहीं बल्कि......


जनसंदेश न्यूज़
नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बायोपिक धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम करने वाली दिशा पटानी अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग के प्रमोशन में जुटी हुई है। इसी बीच अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने ऐसे खिलाड़ी को अपना फेवरेट बताया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में दिशा से जब उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो माना जा रहा था कि वें महेन्द्र सिंह धोनी का नाम लेंगी, क्योंकि उन्होंने धोनी की बायोपिक फिल्म में काम किया है। लेकिन उन्होंने ना भारत के पूर्व कप्तान धोनी और ना ही वर्तमान कप्तान कोहली का नाम लिया। बल्कि उन्होंने अपने फेवरेट खिलाड़ी के नाम के तौर पर बताया कि वह जिस क्रिकेटर की दिवानी है। वें भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे किसी मैच जिताने वाले खिलाड़ी का नाम लेना होगा तो मैं जसप्रीत बुमराह का नाम लूंगी।’ दिशा ने कहा, ‘वह हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं।’ 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा