धरना देने जा रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार, जमीन पर लेटे कार्यकर्ता तो पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जिला जेल में बंद कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए एसपी कार्यालय से रैली निकालने के उपरांत सरजू पांडे पार्क में धरना देने जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए जब मना किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। काफी समझाने-बुझाने के बाद जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। 
सूचना के मुताबिक बता दें देश में शांति व अमन चयन बहाल करने के उद्देश्य से चौरी चोरा से दिल्ली के राजघाट तक जाने वाली प्रदर्शनकारियों की पदयात्रा बीते मंगलवार को जिले में घुसते ही रोक दी गई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
कार्रवाई के दूसरे दिन प्रदर्शनकारी जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी। खबर बाहर आते ही प्रशासन में खलबली मच गई थी। शुक्रवार को देर रात जेल प्रशासन ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर भूख हड़ताल को खत्म कराया। कुल नौ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन्हीं प्रदर्शनकारियों के रिहाई के लिए शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता एसपी कार्यालय से रैली निकालकर धरना देने जा रहे थे। इसी बीच पहुंची पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पुलिस की गाड़ी में बैठाने लगे। यह देख कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए और धरना देने लगे।
इस दौरान पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता अपनी जिद पर अड़े रहे। मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि शासन और जिला प्रशासन अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने से रोक रही है, यह गलत है। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार