‘धान के कटोरे’ में किसान नहीं बिचौलियों की भर रही झोली, कागज पर किसान दिखाकर सत्ता में पहुंच वाले उठा रहे लाभ


किसान संगठनों ने खरौझा सहकारी समिति पर दिया धरना


किसानों का आक्रोश देख मौके पर पहुंचे एडीओ कापरेटिव

जनसंदेश न्यूज़
सैदूपुर/चंदौली। धान खरीद का जिला प्रशासन लाख दावा कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। सरकारी धान खरीद क्रय केन्द्र पर कागज पर ही किसानों की धान खरीद दिखाकर बिचौलियों व सत्ता में पहुंच रखने वालो की ही धान की खरीद हो रही हैं। वही कुछ धान क्रय केन्द्रों पर बैनर टांग कर सिर्फ धान खरीद का दावा किया जा रहा है। यह आरोप खरौझा सहकारी समिति पर विभिन्न किसान संगठनों ने घेरा डालो-डेरा डालो के तहत धरना प्रदर्शन के दौरान कहीं। किसानों के आक्रोश देखते हुए एडीओ कोपरेटिव धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों की समस्याएं सुनी।  
किसानों की समस्या पर बात करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की किसानों की धान खरीद की क्रय केन्द्र पर गारंटी का दावा का पोल तब खुल जा रही है। जब केन्द्र प्रभारियों की मनमानी के कारण किसान धान बिचौलियों को  बेचने को मजबूर हो रहें है। वही किसानों की तरफ से जानकारी के बावजूद भी विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। 
चंदौली जनपद को धान का कटोरा कहा जाता है। लेकिन विडम्बना है कि सत्ता की किसानों की अनदेखी कहे या जिला प्रशासन की लापरवाही हर क्रय केन्द्र पर सत्ता में पहुंच रखने वाले किसान व बिचौलियों का ही धान की खरीद हो रही है। आम किसान आन लाइन रजिस्टेªशन कराने के बाद भी धान को बेच नही पा रहे है। 
आरोप था कि शहाबगंज-चकिया ब्लॉक में संचालित विपणन केन्द्र सहित सभी केन्द्रों पर बैनर टांग कर धान खरीद का दावा किया जा रहा है। जबकि न तो समय से केन्द्रों पर विपणन अधिकारी रहते है न तो क्रेन्द्र प्रभारी। पल्लेदार ,वोरा  का अभाव व धान रखने की जगह की दिक्कत दिखाकर आम किसानों को टरका दिया जा रहा है। 
इस दौरान किसान संयुक्त मोर्चा के तहत किसान विकास मंच, किसान सभा, किसान फ्रंट मंच, मजदूर किसान मंच सहित अन्य संगठनों के नेता मौजूद रहे। धरना की अध्यक्षता किसान मंच के अध्यक्ष जैराम सिंह व संचालन रामअवध सिंह ने किया। इस मौके पर परमानन्द कुशवाहा, मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय, राम अवध सिंह, अशोक द्विवेदी, मनीष सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, सुरेश मोर्या, लक्ष्मण सिंह, नन्दकिशोर, भृगुनाथ विश्वकर्मा, संतोष कुमार, माया सिंह, संजीव पाठक, रामेश्वर पाण्डेय, चन्द्रशेखर सिंह, राधेश्याम पाण्डेय, मनवहाल ने सम्बोधित किया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा