देवर ने भाभी को दी धमकी, मांगा 5 लाख, नहीं तो निजी फोटो कर देगा वायरल
निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगा पांच लाख
जंसा। जंसा थाना क्षेत्र के एक गांव का रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर सोनभद्र निवासी एक युवक द्वारा उसकी फोटो वायरल किए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार युवती की शादी जंसा क्षेत्र के ही एक गांव में हुई थी और उसके एक दो माह का बच्चा भी है।
सोनभद्र के सुकुरुत का रहने वाले भोला प्रजापति ने युवती की किसी तरह से निजी फोटो खींच ली और अब धमकी दे रहा है कि पांच लाख दो नहीं तो तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा। बता दें कि भोला प्रजापति किशोरी के चचेरी बहन का देवर है। वह किशोरी के मायके में आता जाता रहता था। भोला प्रजापति के खिलाफ युवती ने जंसा थाने में तहरीर दी। जंसा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर जांच-पड़ताल कर रही है।