देश में गिरते राजनीति के स्तर पर चिंतित है यह शख्स, 5 दशक से अधिक समय से है राजनीति में सक्रिय, विशेष बातचीत



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। देश में दिन प्रतिदिन राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है, आज लोग उम्मीदवार का व्यक्तित्व नहीं बल्कि उसकी हैसियत और पैसा देखकर वोट दे रहे है। यह कहना है राजनीति में 5 दशक से भी अधिक का समय व्यतित कर चुके नगर विधानसभा के मझहा गांव निवासी कैलाश चौधरी का। श्री चौधरी से रविवार को जनसंदेश के संवाददाता रोशन जायसवाल ने विशेष बातचीत की। 
राजनीति में बढ़ते पैसा और प्रभुत्व की पैठ से दुखी इस यह शख्स 1977 से लगातार राजनीति में सक्रिय है। उन्होंने बताया कि पहले गांवों में लोगों से संपर्क करने पर प्यार और सम्मान मिलता था, लेकिन अब लोग सिर्फ पैसा और दारू-मुर्गा वाले को वोट देना पसंद करते है। राजनीति में सुधार को लेकर पूछे गए प्रश्न से जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ छवि व समाज की सेवा करने वाले को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए, जिससे कि एक समाज में बदलाव आ सके। 
अच्छे लोगों की राजनीति में कमी पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टिंया भी अच्छे लोगों को टिकट नहीं दे रही है। जनता की सेवा का भाव लेकर राजनीति में कदम रखे इस शख्स ने बताया कि वें अब तक चार बार लोकसभा और दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है। इतने लंबे समय तक राजनीति में समय देने के बाद भी अब तक जनता की सेवा करने से वंचित श्री चौधरी ने कहा कि वें चाहते है कि देश में एक स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण हो। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा