डेलाइट कप पर तालिब इलेवन का कब्जा, मो. मसरूर ने लगाई पुरस्कारों की झड़ी


फाइनल मैच में बड़ी संख्या में पहुंचे गणमान्य लोग, खिलाड़ी व दर्शक


फाइनल मैच का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि मो. मसरूर

जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/इलाहाबाद। बांका जलालपुर के कुल्हीपुर स्थित मैदान में आयोजित डेलाइट क्रिकेट टूर्नामेंट तालिब इलेवन ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में तालिब इलेवन ने कलंदरपुर को एकतरफा मुकाबले में हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तालिब इलेवन की टीम ने गेल के शानदार नाबाद 69 रनों की बदौलत 125 रन बनाए। जवाब में उतरी एचएफ कान्वेंट कलंदरपुर की टीम 92 रन पर ऑल आउट हो गई। तालिब इलेवन की ओर से विनय ने पांच विकेट लिया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहम्मद मसरूर ने विजेता टीम के कप्तान सुफियान को 51 हजार का चेक तथा चमचमाती ट्रॉफी सौंपी। उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए मिले। अपने संबोधन में मोहम्मद मसरूर ने जीतने वाली टीम को इससे और अधिक बड़े मुकाबलों को जीतने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, हारने वाली टीम अपनी कमियों को सुधार कर भविष्य में विजेता बने। फाइनल मुकाबले में प्रत्येक छक्का, चौका, कैच और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को मो. मसरूर की ओर से पांच पांच सौ रुपए प्रति कैच, विकेट और बाउंड्री पर इनाम दिए गए।



पूरे टूर्नामेंट में शानदार 79 रन बनाने और 11 विकेट लेने वाले खिलाड़ी उतरांव के हारिस खान मैन ऑफ द सीरीज घोषित किए गए। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अंतिम को मिला जिन्होंने 13 विकेट लिए। बेस्ट फील्डर सत्यम और बेस्ट ऑलराउंडर संजय घोषित किए गए। 
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि सोरांव के पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, एआईएमआईएम प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष मो. इसरार, सपा नेता गीता पासी, पत्रकार मो. साजिद खान, जिला पंचायत सदस्य मान्धाता सदस्य मोहम्मद आरिफ खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इम्तियाज समी, गुलाम हैदर, साबिर अली सब्बू, जम्मन भाई, महबूब प्रधान, सैयद नावेद, पत्रकार जैनुल आबदीन मुन्ना, उबैद कमर, माबूद आलम, जीशान अहमद, अमित विश्वकर्मा, जुनैद, चमन, आदिल, तबरेज, फिरोज, अनस, फैजान, शहबाज, सुफियान, मुकीम, महफूज, अब्दुल रहमान, शादाब, हारिस, चमन प्रधान तथा फिरोज गांधी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार